रायपुर

रिटायर्ड कर्मियों के लिए बना पेंशन फंड
30-Jun-2025 4:23 PM
रिटायर्ड कर्मियों के लिए बना पेंशन फंड

कैबिनेट का फैसला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जून।
सरकार ने रिटायरमेंट के समय पेंशन भुगतान संबंधी दायित्वों के बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए छत्तीसगढ़ पेंशन फंड का गठन करने जा रही है। इसके लिए मानसून सत्र में विधेयक लाया जाएगा। विधेयक के प्रारूप को सोमवार को कैबिनेट की बैठक में मुहर लगाई गई। 

 

कैबिनेट की बैठक दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई।  बैठक में छत्तीसगढ सरकार के अधिकारी-कर्मचारियों के हित में एक बडा़ फैसला लेते हुए भविष्य में सेवानिवृत्ति के समय पेंशन भुगतान संबंधी दायित्वों के बेहतर वित्तीय प्रबंधन हेतु छत्तीसगढ़ पेंशन फंड के गठन का फैसला लिया गया। साथ ही इसके प्रबंधन एवं विनियमन संबंधी विधेयक-2025 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। 


अन्य पोस्ट