रायपुर

सीएम स्वास्थ्य योजना में अवैध वसूली का मामला, एफआईआर दर्ज
29-Jun-2025 5:35 PM
सीएम स्वास्थ्य योजना में अवैध  वसूली का मामला, एफआईआर दर्ज

अवर सचिव की शिकायत पर मामला दर्ज

कैंसर पीडि़ता को इलाज के लिए योजना की राशि दिलाने कमीशन की मांग की

रायपुर, 29 जून। अभनपुर इलाके में अवैध वसूली का मामला सामने आया है। अज्ञात मोबाइल धारक ने पीडि़़ता को मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ दिलाने के नाम पर योजना की राशि का 10 प्रतिशत की मांग कर दी। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए  सिविल लाईन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) व 62 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जिसे विवेचना के लिए थाना अभनपुर को स्थानांतरित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पीडि़त ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता कार्यालय में की थी। आलाधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाइन पुलिस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। ग्राम सारखी अभनपुर निवासी टिकेश कुमार साहू ने पुलिस को जानकारी में बताया कि श्रीमती डूनेश्वरी साहू, जो स्तन कैंसर से पीडि़त हैं, ने मुख्यमंत्री संजीवनी कोष में इलाज के लिए  आवेदन किया था। इसके बाद उसे किसी अज्ञात नम्बरों से मोबाइल धारक फोन के माध्यम से योजना की राशि स्वीकृत कराने के एवज में 10 प्रतिशत  रकम की मांग की गई।बार- बार पीडि़ता को योजना का पैसा दिलाने और कमीशन के लिए दबाव बनाया जाता था। इसकी शिकायत ग्राम सारखी निवासी टिकेश साहू ने थाना जाकर लिखित में दर्ज कराई। जिसे मुख्यमंत्री सचिवालय के अवर सचिव मुकेश कुमार गोड ने गंभीरता से लेते हुए थाना सिविल लाइन को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

सिविल लाईन पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ 318(4)2 अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है। पुलिस ने एफआईआर की पुष्टि करते हुए बताया गया कि फोन नंबरों की तकनीकी जांच और संबंधित व्यक्तियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।


अन्य पोस्ट