रायपुर

बूढ़ातालाब में रविवार सुबह बच्चे की तैरती लाश मिली
29-Jun-2025 5:33 PM
 बूढ़ातालाब में रविवार सुबह बच्चे की तैरती लाश मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। राजधानी के बूढ़ापारा के चांदनी चौक इलाके की ओर तालाब के  पानी में रविवार सुबह एक मासूम बच्चे की तैरती हुई लाश मिली है। तालाब के पास खड़े कुछ लडक़े जो सुबह मछली मारने पहुंचे थे ने लाश को देख पुरानी बस्ती पुलिस पेट्रोलिंग को सूचना दी। इन लडक़ों को पहले यह लाश किसी पुतले की तरह नजर आ रही थी। जैसे ही यह लहरों के जरिए तालाब किनारे पहुंचा तो लाश ही थी। यह लाश पूर्ण विकसित बच्चे की ही है। इसे देखने के लिए वहां से गुजर रहे दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। फिल्हाल मृतक बच्चे की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

 


अन्य पोस्ट