रायपुर

ओला/उबेर जैसी बाइक स्कीम चलाकर 28 सौ करोड़ ठगने वाले तीन भरतपुर जेल से गिरफ्तार
29-Jun-2025 5:31 PM
ओला/उबेर जैसी बाइक स्कीम चलाकर 28 सौ करोड़ ठगने वाले तीन भरतपुर जेल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। ओला/उबेर टैक्सी सर्विस की तर्ज पर बाईक बोट स्कीम चलाने का झांसा देकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सरगना संजय भाटी एवं करणपाल सिंह, राजेश भारद्वाज को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में कार्रवाई छह वर्ष से लंबित था। इन आरोपियों ने बाईक बोट स्कीम के तहत एक बाईक में 62,100/- जमा कराकर लाभ के रूप में प्रति बाईक में हर माह 9,765/- रूपये देने का झांसा  दिया था।

 मेसर्स गर्विट इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी के नाम से वर्ष 2017 से यह स्कीम चला रहे थे।इनके विरूद्ध विभिन्न राज्यों में लगभग 200 से अधिक दर्ज  मामले किये गये है उत्तरप्रदेश मे 150, राजस्थान में 50, मध्यप्रदेश में 06, गुजरात, तेलंगाना, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, नागपुर महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश एवं अन्य राज्यों मे अपराध दर्ज है । इनमें से संजय भाटी के विरूद्ध 1500 से अधिक धारा 138 एन.आई.ए. एक्ट के तहत हरियाणा, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, पंजाब, उत्तरप्रदेश में दर्ज है। इस प्रोजेक्ट में 2800 करोड़ रूपये से अधिक की रिकवरी कर ठगी की गई है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा आरोपियों की संपत्ति को विभिन्न प्रकरणों में अटैच किया गया है । सिविल लाईन पुलिस ने इनके विरूद्ध  धारा 420, 406, 34 भादवि. के तहत कार्रवाई की है। थानों में एक वर्ष से अधिक अवधि के लंबित प्रकरण एवं धारा 173(8) द.प्र.सं. के तहत लंबित प्रकरणों में  शामिल था।

मामले की जांच में तेजी लाते हुए इनसे  ठगी के शिकार अखिल कुमार बिसोई  36 लक्ष्मी नगर बीरगांव थाना उरला  रिपेार्ट दर्ज कराया था।  इसके मुताबिक मेसर्स गर्विट इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड, चीति जनपद गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के डायरेक्टर व मालिक संजय भाटी, सचिन भाटी एवं अन्य लोगो के द्वारा ओला की तर्ज पर बाईक बोट स्कीम के तहत एक बाईक में 62,100/- रूपये जमा कराकर लाभ के रूप में प्रति बाईक में हर माह 9,765/- रूपये देने का झांसा देकर प्रार्थी एवं अन्य लोगों से करोड़ो रूपये लेकर धोखाधड़ी की थी। मिली सूचना पर पुलिस टीम गौतमबुद्ध नगर रवाना किया गया, जहां ज्ञात हुआ कि आरोपी संजय भाटी, राजेश भारद्वाज, करणपाल सिंह, केन्द्रीय कारागार भरतपुर/जयपुर राजस्थान की जेल में है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध  न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराया जाकर गिरफ्तारी संबंधी कार्यवाही कर पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


अन्य पोस्ट