रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जून। छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ एवं छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास पर्यवेक्षक कल्याण संघ के रविवार को चुनाव हुए दोनों संगठनों का प्रत्यक्ष प्रणाली से मतदान से निर्वाचन जारी है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव चुनाव व मतदान सभी संभागीय मुख्यालयों में जारी है। रायपुर संभाग का मतदान हनुमान मंदिर सभागृह गुढिय़ारी में सम्पन्न हो रहा है। किंतु आज हो रहे निर्वाचन में पाच अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मैदान में होने से चुनाव ज्यादा रोचक हो गया है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों में वर्तमान अध्यक्ष भागवत कश्यप, पूर्व अध्यक्ष नीरज प्रताप सिंह, नरेंद्र पांडे, अनिल डोडवानी, किशोर दीवान मैदान में है। इस प्रकार अध्यक्ष पद के पांच प्रत्याशी हो गए हैं। दूसरी ओर महिला बाल विकास पर्यवेक्षक संघ में सीधा मुकाबला फाफाडीह चौक स्थित ब्रह्म भवन में जारी है। जिसमें वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती रितु परिहार एवं जयश्री साहू के मध्य सीधी मुकाबला है। पटवारी संघ के निर्वाचन में पीतांबर पटेल विजय कुमार झा पर्यवेक्षक के रूप में शामिल है। वहीं महिला बाल विकास पर्यवेक्षक संघ के पंकज पांडे निर्वाचन अधिकारी तथा उमेश मुदलियार, सी एल दुबे, विजय कुमार झा, बीपी कुरील आदि पर्यवेक्षण कर रहे हैं। देर शाम दोनों संघों के निर्वाचन के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।