रायपुर
विद्युत दरों के लिए 30 को पुन: जन सुनवाई
28-Jun-2025 5:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 जून। राज्य विद्युत कंपनियों के वित्त वर्ष वर्ष 2025-26 की विद्युत दरों के निर्धारण के लिए नियामक आयोग ने 19,20 को जन-सुनवाई की थी। ऐसे उपभोक्ता जो किन्हीं कारणों से जन-सुनवाई में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, उन्हें सुनवाई का अवसर देने आयोग 30 जून सोमवार को प्रात: 11:30 बजे से सांय: 4:30 बजे तक आयोग कार्यालय में पुन: जन-सुनवाई आयोजित की है। संबंधित याचिकाए आयोग की वेबसाइट www.cserc.gov.in पर उपलब्ध है। यह याचिकाएं याचिकाकर्ता की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। इसमें सम्मिलित होने हेतु इच्छुक व्यक्ति यदि चाहें तो जन-सुनवाई की दिनांक तक अपना लिखित आपत्ति/सुझाव आयोग के ई-मेल आईडी [email protected] पर अथवा डाक द्वारा या व्यक्तिगत रूप से आयोग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


