रायपुर

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार.
26-Jun-2025 8:04 PM
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा अब साल में दो बार.

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किए जाने वाले नियमों को मंजूरी दे दी है। सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि  पहली परीक्षा फरवरी और दूसरी परीक्षा मई महीने में आयोजित होगी। वहीं, फरवरी में होने वाली परीक्षा के नतीजे अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा के नतीजे जून में जारी किए जाएंगे। बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स को पहली परीक्षा में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा और दूसरी बार होने वाली बोर्ड परीक्षा में इच्छा से भाग लिया जा सकता है. दूसरी बार में छात्र अपने अंकों में सुधार करने के लिए हिस्सा ले सकते हैं. नए नियमों के हिसाब से इंटर्नल  असेसमेंट साल में एक ही बार किया जाएगा।


अन्य पोस्ट