रायपुर

पीएससी मेंस शुरू, 94 फीसदी रहे उपस्थित
26-Jun-2025 8:03 PM
पीएससी मेंस शुरू, 94 फीसदी रहे उपस्थित

रायपुर, 26 जून। राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 की परीक्षा आज से शुरू हुई।  जो 29 जून तक चलेंगी । पूरे प्रदेश के पांचो संभाग मुख्यालय में ये परीक्षा हो रही है।  राजधानी के 3 केंद्रों में आयोजित है । सुबह की पाली में कुल 985अभ्यर्थी में से 94 फीसदी शामिल हुए। किसी भी केंद्र से विवाद की सूचना नहीं है। नवीन ठाकुर को नोडल अधिकारी एवं केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया।तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट