रायपुर

सहायक शिक्षक भर्ती वैधता खत्म होने में तीन दिन बाकी, डीएड अभ्यार्थी परेशान
26-Jun-2025 8:02 PM
सहायक शिक्षक भर्ती वैधता खत्म होने में तीन दिन बाकी, डीएड अभ्यार्थी परेशान

काउंसलिंग शुरू करने लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। सहायक शिक्षकों की वैधता खत्म होने में तीन दिन बाकी रह गए हैं। इसकी तिथि नहीं बढ़ाने के लिए अब तक कोई आदेश जारी नहीं होने से डीएड अभ्यार्थी परेशान हैं, और मंत्रियों के बंगले चक्कर काट रहे हैं। कुछ अभ्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर रोते हुए अपना वीडियो जारी कर नियुक्ति देने के लिए सरकार से गुहार भी लगाई है।

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बर्खास्त 26 सौ से अधिक बीएड सहायक शिक्षकों को प्रयोगशाला सहायक के पद नियुक्ति देकर आधी समस्या तो सुलझा लिया है लेकिन डीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मसला अभी हल नहीं हुआ है।

बताया गया कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भूपेश सरकार के आखिरी साल में शुरू हुई थी तब करीब 12 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें से 6285 सहायक शिक्षकों के पद थे। सहायक शिक्षक पद के लिए बीएड अथवा डीएड की योग्यता निर्धारित कर दी गई थी।

कैबिनेट ने शिक्षा भर्ती की वैधता को एक जुलाई 2025 तक बढ़ाया था। इससे पहले भर्ती न होने की दशा में सूची अवैध मानी जाएगी।साय सरकार ने बीएड शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद रिक्त 2615 पदों पर भर्ती के लिए काउसिंलिग की। पांचवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया  में 1299 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। वर्तमान में 1316 पद खाली है। पूर्व के 984 पद रिक्त हैं इस तरह 2300 खाली पदों पर चयनित अभ्यार्थियों को काउसिंलिग होनी है मगर छठवें चरण की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। भर्ती की वैधता खत्म होने में तीन दिन बाकी रह गए हैं, और स्कूल शिक्षा विभाग से वैधता बढ़ाने का कोई आदेश जारी नहीं होने से परेशान हैं। कुछ अभ्यार्थियों ने रोते हुए वीडियो भी जारी कर सरकार से काउंसलिंग शुरू करने का आग्रह किया है। डीएड अभ्यार्थी संघ के पदाधिकारी शैलेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ से चर्चा में कहा कि सभी मंत्रियों से मिल चुके हैं, लेकिन काउंसलिंग शुरू करने को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिला है। वैधता खत्म होने में तीन दिन बाकी रह गए हैं। भविष्य अधर में लटक गया है।


अन्य पोस्ट