रायपुर

इंद्रावती मुठभेड़ में सात नक्सली नहीं, स्कूल के रसोइए को मार दिया गया - बैज
26-Jun-2025 8:01 PM
इंद्रावती मुठभेड़ में सात नक्सली नहीं, स्कूल के रसोइए को मार दिया गया - बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इंद्रावती टाइगर नेशनल रिज़र्व में हुए नक्सल मुठभेड़ को टार्गेटेड एनकाउंटर बताते हुए कहा कि सात नक्सलियों को मारने सरकार का दावा झूठा है। गांव के स्कूल में रसोइया का काम करने वाले महेश कुडिय़म को नक्सली बताकर पुलिस ने एनकाउंटर किया। बैज ने सरकार से न्यायिक जाँच की माँग की है। घटना की जाँच के लिए कांग्रेस कमिटी का भी  गठन किया।

रायगढ़ के तमनार इलाके में हो रही पेड़ कटाई का विरोध करने वाले कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी पर  बैज का बयान पर कहा कि भाजपा की सरकार अपने चाहते उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पेड़ों की कटाई कर रही है। इसका विरोध करने पर उनकी विधायक सहित कई ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। यही विष्णु देव साय का सरकार का सुशासन है।

साय सरकार अपने चाहते कॉरपोरेट घराने को फायदा दिलाने के लिए ग्रामीणों की आवाज को दबा रही है ।बैज ने विधायक और ग्रामीणों से बात की।उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले में पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे को मिली धमकी पर बैज ने कहा कि धमकी देने वाले को इसमें सरकार के संरक्षण है ।

मुख्यमंत्री का नाम लेकर पुलिस विभाग को चुनौती दी जारी है,सरकार असहाय हो चुकी है। क्या ऐसी लोगों पर सरकार करवाई करेगी? कही न कही सरकार का संरक्षण मिल रहा है।


अन्य पोस्ट