रायपुर
रिंग रोड में नो पार्किंग पर खड़े 40 ट्रकों का चालान कटा
26-Jun-2025 8:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 26 जून। रिंग रोड में नो पार्किंग पर खड़े 40 भारी मालवाहक वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्यवाही की। 03 ट्रक ड्राइवरों पर धारा 285 का अपराध दर्ज किया गया। इनमें सीजी 28 क्यू 2520 चालक रज्जू ठाकुर, एमएच 40 सीएम 2231 चालक हिमाचल लोधी एवं सीजी 19 एच 8372 चालक तेजराम साहू शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे