रायपुर

बादलों के घेरे से शहर खुशनुमा ...
26-Jun-2025 7:58 PM
बादलों के घेरे से शहर खुशनुमा ...

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


मौसम विभाग ने आज और कल के लिए अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अलावा  एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की भी संभावना रहेगी । भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: चरम उत्तर और चरम दक्षिण रहने की संभावना है। इधर राजधानी में दोपहर बाद बादल छाए रहे। इससे शहर का मौसम खुशनुमा बना रहा। 


अन्य पोस्ट