रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 जून। राजधानी में अब घर में नहाती महिला भी सुरक्षित नहीं है। आजाद चौक इलाके में ऐसी ही एक महिला का वीडियो शूट कर रहे युवकों ने मना करने पर पति और बेटे पर जान लेवा हमला भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार इलाके के गौतम नगर स्थित राजा बाड़ा में रहने वाली 52 वर्षीय महिला बुधवार दोपहर अपने बाथ रूम में नहा रही थी। तभी बाड़े में ही रहने वाले युवक शेख जफर, रेहान और कलाम वीडियो बनाने लगे। यह देख , महिला के पति और बेटे ने मना किया। इस पर उन लोगों ने गाली-गलौच कर हाथ में रखे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्के और पत्थर मार कर घायल कर फरार हो गए। महिला ने शाम आजाद चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। कोटराभाठा मंदिर हसौद निवासी राज वर्मा ने बुधवार को पत्नी मंजू सेन के साथ हाथ मुक्के और लात से मारपीट की। वह पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। मंजू ने रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
उधर खरोरा के परसवानी गांव में कल शाम कुछ बच्चे खेल रहे थे। तभी रेवाशंकर निषाद की साइकिल के पैडल से लक्ष्मी नारायण निषाद ने रेवा शंकर की पीठ पर चोट लग गई। इस पर रेवा शंकर ने गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से लक्ष्मी के साथ मारपीट की।
नेवरा के ताराशिव गांव में कल दोपहर कुछ युवक तालाब में नहा रहे थे। इस दौरान निखिल वर्मा ने पानी में उतरे भूपेंद्र साहू 25 पर पत्थर फेंक रहा था। इस पर दोनों उलझ गए और निखिल ने गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट कर चोट पहुंचाई। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,25,27आर्म्स एक्ट दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं।
रहेजा रेसीडेंसी में भिड़ीं संभ्रांत महिलाएं
इधर संभ्रांत परिवार की दो महिलाएं लेन देन के विवाद में आपस में भिड़ गई। ऐश्वर्या किंगडम वीआईपी एस्टेट निवासी कीर्ति बजाज 46 के साथ कल शाम रहेजा रेसीडेंसी खम्हारडीह में निर्मला मोहन ने लेन देन को लेकर हाथ मुक्के से मारपीट की। इसमें कीर्ति को चोटें आई हैं। कीर्ति ने खम्हारडीह थाने में धारा 296,115-2,351-2,3-5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई।


