रायपुर

छोटू भांडुलकर के जुआ अड्डे पर छापे, सभी फरार, बाइक जब्त
26-Jun-2025 7:21 PM
छोटू भांडुलकर के जुआ अड्डे पर छापे, सभी फरार, बाइक जब्त

रायपुर, 26 जून। शहर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात जुआरी छोटू भांडुलकर के अड्डे पर छापे मारी की।

तीन दर्जन से अधिक अधिकारी जवानों ने  छापा मारा। लेकिन जुआरियों को इसकी भनक लग गई। पुलिस के पहुंचते ही सभी जुआरी फरार हो गए। इनकी संख्या आधा दर्जन से अधिक बताई गई है। लेकिन पुलिस ने वहां से आधा दर्जन से अधिक बाइक बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि छोटू रोजाना रायपुर जिले की सीमा में  अलग अलग स्थानों पर फड़ लगाता है। इनमें प्रदेश भर से जुआरी आकर  रोजाना करोड़ो के दांव लगते है। वह शूटर्स की निगरानी में यह  जुआ अड्डा चलाता है । पुलिस ने छोटू भांडुलकर सहित बरामद बाइक चालकों के खिलाफ केस  दर्ज किया।


अन्य पोस्ट