रायपुर

रानू दिल्ली, समीर कानपुर और सौम्या बैंगलुरू से पेशी में आई, 23 को फिर आएंगे
26-Jun-2025 7:21 PM
रानू दिल्ली, समीर कानपुर और सौम्या बैंगलुरू से पेशी में आई, 23 को फिर आएंगे

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पहली बार हुए उपस्थित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। 570 करोड़ के कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बुधवार को पहली बार विचारण कोर्ट में निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया सहित अन्य उपस्थित हुई।

इस दौरान उन्होने ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के  निर्देश अनुसार सभी छत्तीसगढ़ से बाहर दूसरे राज्य में रहते है। रानू ने बताया कि वह दिल्ली अपने भाई, समीर अपने रिश्तेदार के यहां कानपुर और सौम्या और भाई के साथ बैंगलुरू में रहती है।

सुनवाई में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद सभी ने आदेश पत्रक पर हस्ताक्षर किया। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी। इससे पहले सभी के आज   सुनवाई में आने की खबर को ईओडब्ल्यू और जिला पुलिस ने भी पूरी तरह से गोपनीय रखा था। सभी पूरे तडक़ भडक़ वेशभूषा में पहुंचे थे।

 बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत शर्तो के अनुसार सभी को रूटीन सुनवाई और जांच एजेंसी द्वारा बुलवाए जाने पर उपस्थिति दर्ज कराना होगा। अस्वस्थ होने और अन्य कारणवश नहीं आने पर इसकी सूचना संबंधित को देनी पड़ेगी।

भारतमाला की सुनवाई 9 को

भारतमाला परियोजना घोटाले की सुनवाई 9 जुलाई को होगी। इस प्रकरण में जमीन दलाल हरमीत सिंह खनूजा, केदार तिवारी, उनकी पत्नी उमा तिवारी और विजय जैन को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीं मामले की जांच ईओडब्ल्यू के साथ रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे के निर्देशन में रायपुर और धमतरी एडिशनल कलेक्टर द्वारा गठित 4 टीम कर रही है।

सीजीएमएसी घोटाला अब कल सुनवाई

660 करोड़ के सीजीएमएसी घोटाले में जेल भेेजे गए अनिल परसाई के जमानत पर सुनवाई होनी थी। लेकिन इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब ईओडब्ल्यू कोर्ट में 26 जून को सुनवाई होगी।


अन्य पोस्ट