रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 जून। आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि निगम मुख्यालय के सामने निर्मित उद्यान का नामकरण शहीद पं विद्याचरण शुक्ल गार्डन रखा गया। जहां पुराने हवाई जहाज का तोपनुमा ढांचा भी है। किंतु श्रद्धेय श्री विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा को स्थाई रूप से ताला लगा बंद रखा गया है।
वही इस गार्डन के दोनों ओर पूर्णतया व्यवसायिककरण कर चाय भजिया दोसा आदि के ठेले दुकान लगाने की अनुमति हैं। और दोनों साइड दरवाजे भी खुले हुए हैं। कुल मिलाकर गार्डन के दोनों साइड व्यवसायिककरण कर ग्राहकों के आने जाने के लिए दरवाजे खोले गए हैं, किंतु मुख्य द्वार को स्थाई रूप से बंद रखने से
पं विद्याचरण शुक्ल की प्रतिमा तक जाने का अवसर नहीं है।श्री झा ने बताया है कि वे नक्सली घटना में शहीद हुए हैं? लेकिन उनके सम्मान के बजाय अपमान प्रतीत हो रहा है। उन्होंने महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं आयुक्त से मांग की है कि मुख्य द्वार को खुलवाने की व्यवस्था कर उनके सम्मान की रक्षा करेंगे।