रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 जून। स्टेट जीएसटी की टीम ने बीती देर रात सितार गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में दबिश दी। राजधानी में मिली जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री राजनांदगांव और दुर्ग के बीच जलबांधा रोड के पास जोरातराई और अंजोरा के पास गनियारी में है, जहां अभी भी टीम की जांच जारी है।
इस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में सितार गुटखा बनाने के कच्चे और पैक्ड सामान मिले हैं। टीम बीते तीन से पांच वर्षों में जमा टैक्स, स्टाक, उत्पादन और बिक्री, मार्केट में बकाया आय से संबंधित कागजात की छानबीन कर रही है। अब तक बड़े पैमाने पर कच्चे लेन देन का हिसाब के साथ कर चोरी की भी जानकारी मिली है। जीएसटी विंग के सूत्रों ने बताया कि जांच पूरी कर ली गई है और फैक्ट्री संचालक पर दो लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इससे पहले कपड़ा और फर्नीचर शो रूम में की जांच में भी कर चोरी पकड़ाई है। बुधवार को जीएसटी की टीम ने रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा में एक साथ जूते चप्पल के 17 कारोबारियों के यहां छापा मारा था?। इसमें व्यापारियों से ढाई करोड़ की जीएसटी वसूली की गई है। जीएसटी इंटेलिजेंस टीम को ये सूचना मिली थी कि फुटवेयर सेक्टर के व्यापारी ने टैक्स जमा नहीं कर रहे। इस पर यह दबिश दी गई।