रायपुर

कबीर नगर में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, ड्रग्स का आदी था मृतक, दो गिरफ्तार
25-Jun-2025 6:57 PM
कबीर नगर में मिली लाश की गुत्थी सुलझी, ड्रग्स का आदी था मृतक, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जून। कबीर नगर इलाके में कल रात मिली एक और लाश की गुत्थी  सुलझा ली गई है। इस लाश को एक युवक और युवती कार में  लेकर आए थे। मृतक अज्ञात युवक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। मंगलवार शाम 6: 30 बजे

बाल्मिकी नगर कबीर नगर रोड के पास एक व्यक्ति मंदीप सिंह (हाथ के कलाई में गोदना के आधार पर)  की लाश को एक सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक सीजी 04 पीवाय 1388 से धकेला गया था। डी डी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल युवक को एम्स रवाना किया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। पुलिस ने संदिग्ध कार एवं सवार लोगो को हिरासत में ले पूछताछ की।

 इसमें कार में सवार साधना अग्रवाल उर्फ भूरी पिता गोविंद अग्रवाल, 19 वर्ष, कबीरनगर, संतोष मिश्रा पिता गणपति मिश्रा, 44 वर्ष, हीरापुर, थाना कबीरनगर, जो अपने घर के पास मिले । और यह क्रेटा कार संतोष मिश्रा का है। आरोपियों/ संदिग्धों ने बताया कि मृतक ड्रग्स लेने का आदी था ।

जो भूरी उर्फ साधना एवं संतोष के साथ कार में नशा कर रहा था कि इंजेक्शन के माध्यम से मृतक मंदीप नस (वेंस) में नशीला पदार्थ को इंजेक्ट कर रहा था । उसी समय अचानक तबीयत बिगडऩे पर, मंदीप को कार से नीचे धकेले और भाग गये ।आरोपी एवं कार पुलिस क़ब्ज़े में है । पुलिस आज शाम मामले का पूरा खुलासा करेगी।


अन्य पोस्ट