रायपुर
चंद्राकर के बयान कि कांग्रेस दफन होगी पर पलटवार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जून। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव सचिन पायलट से मिली वाहवाही बटोरने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज भाजपा पर जमकर हमले किए। बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में बैज ने बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर के बयान कि कांग्रेस दफन होगी और बघेल सिंहदेव, महंत कंधा देंगे के बयान पर बैज ने कहा कि ये
गिद्धों के चाहने से शेरों की मौत नहीं होती।लेकिन उन्हें अभी बहुत इंतजार करना पड़ेगा। लंगड़े घोड़े को गोली मारने वाले अजय चंद्राकर के बयान पर कहा-भाजपा में लंगड़े घोड़े की फौज ज्यादा है भाजपा में लंगड़े घोड़े से ज्यादा खराब स्थिति अजय चंद्राकर की है। डीएपी खाद की किल्लत पर कृषि मंत्री नेताम के बयान पर दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं. डीएपी की कमी है और किसान परेशान है। उन्हें ये बताना चाहिए कि गृहमंत्री अमित शाह यहां आए उनसे इसपर क्या चर्चा हुई? किसान परेशान हैं और डीएपी मुहैया कराने के बजाय ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।
बता दें कि नेताम ने कहा था कि यूक्रेन में डीएपी बनता है, सचिन पायलट को भेज दीजिए जहाज में भरकर ले आएंगे। कल पायलट की बैठक में हुई चर्चाओं पर बैज ने कहा समीक्षा लगातार हो रही है,जो पार्टी के पर्याप्त समय दे सके, ऐसे लोगों को जिम्मेदारी देंगे।कोई नाराजगी बिल्कुल नहीं है।संगठन के बेहतरी के लिए कोई सुझाव आता है तो नाराजगी कैसी।
सरकार की नाकामयाबियोंको जनता तक कैसे पहुंचना है।सामूहिक रूप से निर्णय लेते हैं तो नाराजगी कैसी।
आपातकाल दिवस पर बैज ने कहा अभी देश में अघोषित आपातकाल लागू है।काला दिवस पर चंद्राकर के बयान पर बैज ने पलटवार में कहा कि संविधान पर सबसे बड़ा ख़तरा आज मंडरा रहा है जब से केंद्र में बीजेपी क़ाबिज़ है ।तब से विधायकों की खऱीद-फऱोख़्त, राज्यों की सरकार गिराना,अभिव्यक्ति की आज़ादी छीनने का काम हो रहा है,ये आपातकाल नहीं तो क्या है ?बीजेपी अपनी नाकामियों छुपाने नौटंकियाँ करना बंद करे।देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है।


