रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जून। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की नासिक में हुई तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में अगले रष्ट्रीय अधिवेशन तय किया गया। जो 24,25,26 दिसम्बर में अयोध्या में होगा। इससे पहले 3 अगस्त को छत्तीसगढ़ का अधिवेशन होगा।
नासिक महाराष्ट्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष सी एच सुरेश केरल की अध्यक्षता में आयोजित इस अखिल भारतीय बैठक में छत्तीसगढ़ से कुल 7 पदाधिकारी राष्ट्रीय महामंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के साथ छत्तीसगढ़ से क्रमश: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री बी के वर्मा दुर्ग तथा आर एन ताटी जगदलपुर , कार्य समिति सदस्य श्रीमती कुंतीराणा बिलासपुर तथा प्रदेश पदाधिकारी क्रमश: संगठन मंत्री टी पी सिंह जशपुर और कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर शामिल हुए । इस बैठक में प्रथम दिन 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम के बाद देश-प्रदेश में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की संगठनात्मक स्थिति पर विचार विमर्श कर पेंशनर्स हित में महत्वपूर्ण विचार रखने का अवसर छत्तीगढ़ के सभी पदाधिकारियों को दिया गया सबने संगठन के कार्यविस्तार पर अपनी बात रखी। श्रीमती द्रौपदी यादव ने महासंघ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।
बैठक में पेंशनरों की मुख्य समस्याओं पर चिंतन मनन किया गया,जिसमें प्रमुख रूप से 80 वर्ष के उम्र के स्थान पर 65 वर्ष उम्र के बाद अतिरिक्त वेतन वृद्धि, रेल टिकट में छूट, कैशलेश चिकित्सा, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को धारा 49 से मुक्त करने,केंद्र के समान केन्द्र के देय तिथि पर सभी राज्यों में महंगाई राहत (डीआर) देने, पेंशन को आयकर से मुक्त करने आदि के अलावा अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पेंशनर्स हितैषी मुद्दों पर चिंतन कर प्रस्ताव पारित किए।
बैठक में एक नई मांग वन नेशन वन पेंशन नीति लागू करने की भारत सरकार से मांग करने का निर्णय लिया गया है।