रायपुर

युवती ने बातचीत बंद की, परेशान युवक ने जान से मारने की धमकी दी
25-Jun-2025 6:52 PM
युवती ने बातचीत बंद की, परेशान युवक ने जान से मारने की धमकी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जून। परिचय की युवती के बातचीत बंद करने से परेशान युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। भावना नगर सेल्स टैक्स कालोनी निवासी हीना मिश्रा ने कल रात खम्हारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार पंकज शुक्ला नाम के युवक हीना की बेटी से परिचित था। युवती ने पिछले कई दिनों से बातचीत बंद कर दी थी। इससे नाराज पंकज ने कल शाम गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

इधर शास्त्री मार्केट में हनुमान मंदिर के पास सिया बाई निषाद फल बेचती है। कल दोपहर वह कुछ कम दाम में बेच रही थी।इस पर दूसरे विक्रेता दुकालू जगत ने आपत्ति करते हुए गाली-गलौच कर मारने की धमकी दी।

देवपुरी के विकास नगर में दुर्गा मंदिर के पास  रविवार देर रात रिजवान, प्रियांशु से न और साथियों ने राजकुमार वर्मा के साथ बिना कारण गाली-गलौच हाथापाई कर चोट पहुंचाया।

टिकरापारा सुमीत बाजार के पास रिज्जू और साथियों ने संतोषी नगर निवासी लुपन कन्नौजे के साथ मारपीट की।


अन्य पोस्ट