रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जून। राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन (एनएसओ) राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण करने जा रहा है। इसके लिए तीन दिन का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इसका आयोजन दो प्रमुख सर्वेक्षणों — राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण और घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण — की तैयारी हेतु किया गया है। जो आगामी 1 जुलाई से 30 जून 26 तक आयोजित किए जाएंगे। डीआरएम दयानन्द ने कहा कि विश्वसनीय आंकड़ों पर आधारित नीतियाँ ही वास्तव में विकास का मार्ग प्रशस्त करती हैं। उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण भारतीय रेल मंत्रालय की मांग पर किया जा रहा है और इससे यात्री व्यवहार की गहन समझ प्राप्त होगी, जिससे रेलवे को संचालन, सेवा और नीति निर्माण में वास्तविक जरूरतों के अनुरूप निर्णय लेने में सहायता मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सर्वेक्षण से मिलने वाला डेटा भविष्य की परिवहन नीतियों और रेल सेवाओं के विकास में एक ठोस आधार बनेगा।अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, एनएसओ रायपुर ने जानकारी दी कि इन दोनों सर्वेक्षणों का डेटा संग्रह कंप्यूटर के माध्यम से किया जाएगा, जिससे आंकड़ों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।
यह डेटा वार्षिक राष्ट्रीय रिपोर्ट, राज्य स्तरीय निष्कर्षों एवं नीतिगत अनुसंधान में सहायक सिद्ध होगा।
एन. बुलीवाल, संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, छत्तीसगढ़ दिनेश तिवारी, उपसंचालक; ऋ षभ सिंह श्याम, सहायक निदेशक, एनएसओ, बिलासपुर; एवं आरके श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, एनएसओ भी उपस्थित रहे।