रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जून। निगम मुख्यालय में प्रभारी अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटीक ने सभी जोनो के जल विभाग के सहायक और उपअभियंताओं की बैठक में जल वितरण व्यवस्था की समीक्षा करआवष्यक निर्देष दिये। इसमें सीई संजय बागडे ईई जल नरसिंह फरेन्द्र की उपस्थिति में प्रभारी अपर आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी अभियंता जोनो में बिछाई जा रही डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन को सर्वे के बाद पानी टंकी से कनेक्ट करें ताकि शीघ्र नागरिको को सुव्यवस्थित जलापूर्ति की जा सके। जलापूर्ति करने के बाद उक्त क्षेत्रो को शीघ्र टैंकर मुक्त क्षेत्र घोषित करने की तैयारियां करे। श्रीमती खटीक ने अभियंताओं के निर्देशित किया है कि नालियों के भीतर गई पाईप लाईनो को तत्काल सुरक्षित रूप से शिफ्ट करें और इसके साथ ही जोनो की टीमें जहां भी पाईप लाईन लीकेज मिले, उन्हें तत्काल प्राथमिकता से सुधरवाएंये। इसी तरह से निगम क्षेत्र में पावर पंपो और हैण्ड पंपो को डिसइन्फेक्शन कार्य 3 चरणों में शीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिये। वर्तमान में चल रहे पेयजल टैंकरो की जोनवार जानकारी ली। इसी तरह से अभियंताओ को बारिश में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सभी आवश्यक तैयारियां प्राथमिकता से करने निर्देशित किया है।