रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जून। रविवार, को धनलक्ष्मी नगर स्थित समाजसेवी उपेंद्र सिंह यादव के आवास में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ की बैठक हुई। पूर्व पार्षद नागभूषण यादव अतिथि रहे।
सहायक महासचिव राजेश यादव ने महासंघ के जोरा -लाभांडी स्थित भूखंड पर प्रस्तावित निर्माणाधीन सांस्कृतिक सह छात्रावास भवन की रूपरेखा रखी। महासचिव निरंजन सिंह यादव ने महासंघ की अगली तिमाही के सामाजिक सरोकारों से संबंधित सेवाकार्यों का कैलेंडर जारी किया। इस दौरान जुलाई 2025 में मेंटल हेल्थ चेकअप अवेयरनेस कैंप, अगस्त 2025 में स्वतंत्रता दिवस पर यादव सैनिकों का सम्मान तथा सितंबर में स्थापना दिवस पर दिवंगत आजीवन सदस्यों को श्रद्धासुमन स्वरूप स्वरांजलि देने की योजना है।
श्रीमती सरोज यादव वर्धमान नगर, संजय यादव सुदामा नगर, नागभूषण यादव भनपुरी, नरेश यादव कबीर नगर ने महासंघ से आवाहन किया कि भविष्य में यादव युवक युवती परिचय सम्मेलन करा शादी ब्याह संबंधी बढ़ती समस्या का निवारण करने का प्रयास करें ।
बैठक में जितेंद्र बहादुर यादव, शशिकांत यादव, डॉक्टर एन पी यादव, राम यादव, किसलय यादव, संजय यादव, जयंत यदु, रविंद्र सिंह यादव आदि ने अपने-अपने विचार रखे। संचालन सोमेंद्र यादव, मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने किया। कुमारी अवंतिका यादव एवं कुमारी अंशिका यादव ने राष्ट्रगान पेश किया।