रायपुर
आपातकाल की 50वीं बरसी पर कल संगोष्ठी, ओरांव के साथ दो कुलपति भी संबोधित करेंगे
24-Jun-2025 7:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जून। केन्द्रीय जनजाति मामले मंत्री जुएल ओराम कल 25 जून को एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। प्रदेश महामंत्री रामजी भारती ने बताया कि श्री ओराम सुबह राजधानी पहुंचने के बाद सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस में सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से आपातकाल की बरसी पर होने वाली संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत करेंगे।
संगोष्ठी में कार्यक्रम सह संयोजक सच्चिदानंद उपासने प्रास्ताविक भाषण देंगे। कृषि वि.वि. के कुलपति गिरीशचंद्र पटेल, महात्मा गांधी वि.वि. के कुलपति डॉ. रवि सक्सेना और राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय भी अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


