रायपुर

तीन माह का राशन वितरण 20 तक बढ़ाने केंद्र को सिफारिश
24-Jun-2025 7:04 PM
तीन माह का राशन वितरण 20 तक बढ़ाने केंद्र को सिफारिश

रायपुर, 24 जून। छत्तीसगढ़  के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने भारत सरकार को पत्र लिखकर जून से अगस्त  तक के खाद्यान्न (चावल) के एकमुश्त भंडारण और वितरण की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है। खाद्य सचिव रीना कंगाले ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य में तीन माह का चांवल वितरण कार्य कई तकनीकी और भंडारण संबंधी कारणों से प्रभावित हो रहा है।

राज्य सरकार ने केंद्र से 23 जून तक भंडारण कार्य और 20 जुलाई तक वितरण की समय-सीमा बढ़ाने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट