रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जून। धरसीवां के सांकरा निवासी लोकेश्वर साहू 34 सरकारी शराब दुकान में काम करता है। कल रात वह काम के बाद घर जा रहा था। तभी दुकान पहुंचे निकेश्वर नवरंगे व साथी ने शराब मांगा। दुकान बंद कर देने की बात कहने पर उन लोगों ने गाली-गलौच कर हाथ मुक्के और चाकू से हमला किया।
घरेलू विवाद और आंगन धो रही महिलाओं के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की गई।
देवपुरी के आमातालाब के पास रहने वाली नंदिनी गिलहरे 30 कल दोपहर अपने घर का आंगन धो रही थी।इसे लेकर बिल्लू बंजारे नाम के युवक ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे मारपीट किया। नंदिनी ने रात टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार रात सड्डू में फोन नंबर 8109952688 के धारक ने अंकित कुमार का लोकेशन पूछा और फिर वहां पहुंच कर गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की। अंकित ने कल रिपोर्ट दर्ज कराया। पटेवा नवापारा निवासी सोमन दास आडिल ने घरेलू विवाद पर पिंकी आडिल 30 के साथ गाली-गलौच मारपीट की। कुर्रा नवापारा में पुरानी रंजिश पर भोलू नाम के युवक ने बुधारू डहरिया के साथ गाली-गलौच कर डंडे से हमला किया।सिलतरा में ज्योति यादव ने ईशा बंजारे के साथ बिना कारण गाली-गलौच हाथापाई की। ईशा के पिता ने धरसीवां पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,333,3-5 के तहत दर्ज कर लिए हैं।