रायपुर

दो वर्ष से लाभांडी जलागार बनकर तैयार, लेकिन पाइप लाइन नहीं, प्रस्ताव 18 जून को भेजा
24-Jun-2025 7:03 PM
 दो वर्ष से लाभांडी जलागार बनकर तैयार, लेकिन पाइप लाइन नहीं, प्रस्ताव 18 जून को भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जून। अमृत मिशन योजना के तहत् लाभांडी में 2500 कि.ली. क्षमता का उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण पूरा कर लिया गया है। लेकिन पाइप लाइन अब तक बिछाए जाने से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसका प्रस्ताव छह दिन पहले ही राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग को भेजा गया है।

निगम के मुताबिक दो वर्ष पहले 2023में जलागार निर्माण पूर्ण होने के बाद  पेयजल आपूर्ति  पूर्णत: तैयार है। उक्त जलागार से पाईप लाईन का कार्य पूर्व की योजना में सम्मिलित था, जो कि राशि के अभाव में क्रियान्वयन नहीं किया जा सका। वर्तमान में उक्त जलागार से पाईप लाईन बिछाने 15वें वित्त आयोग के जल घटक की राशि से ही  कियान्वयन करने की स्वीकृति मांगी गई है। इसका प्रस्ताव राज्य शासन को बीते 18 जून प्रेषित किया गया है जिसकी स्वीकृति के पश्चात् कार्य किया जाएगा।


अन्य पोस्ट