रायपुर

देखें VIDEO : किराएदारों को सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से देना होगा किराया...
24-Jun-2025 4:47 PM
देखें VIDEO : किराएदारों को सरकारी गाइडलाइन  के हिसाब से देना होगा किराया...

वक्फ बोर्ड का आदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जून।
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने वक्फ की संपत्तियों पर काबिज सभी किराएदारों से नया किराया दर, और एग्रीमेंट कराने के आदेश दिए हैं। दुकानदारों को सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से किराया देना होगा। इस कड़ी में बिलासपुर जिले में वक्फ संपत्तियों का लंबे समय से किराया नहीं देने वालों पर कार्रवाई की है। 

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि  बिलासपुर के चांटापारा इलाके के 42 किराएदारों पर कार्रवाई की है। इन सभी को अब सरकारी गाइडलाइन के हिसाब से किराया देना होगा। और पुराना किराया चार किस्तों में पटाने के निर्देश दिए गए हैं। बिलासपुर जिले में बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति है ।​

 

उन्होंने सभी किराएदारों को बुलाकर नया किराया दर और एग्रीमेंट करवाया। डॉ. राज ने कहा नया वक्फ बिल मुसलमान की तरक्की का बिल है। अब गरीब मुसलमान की तरक्की होगी पहले बिलासपुर में किराया 23 हजार महीने की आमदनी थी। आज इस निर्णय के बाद 5 लाख 40 हज़ार हो जाएगी।


अन्य पोस्ट