रायपुर

रायपुर के ग्वालानी दंपत्ति को देख फफक पड़े पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए आदिल हुसैन के परिजन
23-Jun-2025 8:45 PM
रायपुर के ग्वालानी दंपत्ति को देख फफक पड़े पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए आदिल हुसैन के परिजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को श्रीनगर में कांग्रेस नेता, और लेखक शिव ग्वालानी की पुस्तक दास्तानें कश्मीर का विमोचन किया। ग्वालानी दंपत्ति पहलगाम भी गए, और वहां दिवंगत आदिल हुसैन के परिजनों से मिले। आदिल हुसैन पर्यटकों को बचाने की कोशिश में आतंकवादियों की गोलियों के शिकार बने थे।

पहलगाम के आतंकी हमले दिवंगत खच्चर चालक आदिल हुसैन का परिवार पहलगाम के  असनकम हापतनार्ड गांव में रहता है। कांग्रेस नेता शिव ग्वालानी अपनी पत्नी कविता के साथ अपनी यात्रा के दौरान आदिल हुसैन के गांव जाकर उनके माता-पिता से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की।

आदिल हुसैन की तीनों बहनें, और पूरा परिवार ग्वालानी दंपत्ति से गले लगकर भावुक हो गए। आदिल हुसैन के पिता यह जानकर फफक पड़े कि इतनी दूर से उनके दुख में शरीक होने आए हैं। उन्होंने ग्वालिनी दंपत्ति से घर पर रहने का आग्रह भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या गांव के लोग भी मिलने पहुंचे थे।

दास्तानें कश्मीर का विमोचन: शिव ग्वालानी की किताब दास्तानें कश्मीर का विमोचन विगत 21 जून शनिवार को सुबह 9 बजे गुपकार रोड स्थित अब्दुल्ला हाऊस में जम्मू कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रहे डाक्टर फारुख अब्दुल्ला ने किया।  इस अवसर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष शौकत मीर भी उपस्थित थे।  फारुख अब्दुल्ला ने किताब का विमोचन करते हुये कहा कि यह सच्ची कश्मीरियत, कश्मीरी दोस्ती, कश्मीरी मोहब्बत का दस्तावेज है। फारुख अब्दुल्ला ने ग्वालानी दंपति को उनकी चालीसवीं सालगिरह और नायाब किताब लिखने की बधाई दी। ग्वालानी दंपति ने किताब के विमोचन के पहले पहलगाम जा कर आतंकवादियों की गोलियों से दिवंगत हुये हिंदू भाईयों को जल तर्पण किया, और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी।


अन्य पोस्ट