रायपुर

नक्सल समस्या का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए- पायलट
23-Jun-2025 8:43 PM
नक्सल समस्या का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए- पायलट

दो दिन के दौरे पर पहुंचे सचिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट दो दिन के रायपुर प्रवास पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री शाह के नक्सलियों को मानसून में भी सोने नहीं देंगे के बयान पर कहाहम हिंसा के खिलाफ हैं।कारवाई पारदर्शी तरीके से होना चाहिए,आंतरिक सुरक्षा का विषय है इसे पोलाइट्स नहीं करना चाहिए।सबको कॉन्फिडेंस में लेके कार्रवाई करना चाहिए।

नक्सली खात्मे के टारगेट पर कहा कि सोच समझ कर कठोर कदम उठाने चाहिए।हमारे जवान जान पर खेल कर अपनी भूमिका निभाते हैं।लोगो की जवाबदेही हो और इसका लाभ  जनता तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि  सिर्फ भाषण देने से काम नहीं चलेगा, ज़मीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई जरूरी है, लेकिन इसका पॉलिटाइजेशन नहीं जाना चाहिए. जो भी कदम उठाए जाएं, वे पारदर्शी और प्रभावी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सोच-समझकर सख्त फैसले लेने की जरूरत है और जो भी निष्कर्ष निकले, उसका वास्तविक लाभ जनता तक पहुंचे। सिर्फ भाषणों से नहीं, बल्कि जमीनी काम से फर्क पड़ेगा।

 रायपुर दौरे पर बताया कि पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य, जिला कांग्रेस अध्यक्ष, संगठन के प्रमुख डिपार्मेंट की मीटिंग होगी। अब तक जो काम किए हैं उसकी रिपोर्ट लेंगे।भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगे। 2025 का वर्ष राहुल और खडग़े जी ने संगठन के लिए समर्पित किया है। बूथ से लेकर प्रदेश लेवल तक जो जो बदलाव करना है उस पर विस्तार से चर्चा होगी। 2 दिन बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी को दिशा देने का काम करेंगे।

 पायलट ने कहा विधायकों से भी  चर्चा करेंगे। हमारे विधायकों ने सदन के अंदर प्रभावशाली तौर पर सारे मुद्दों को उठाया है,स्टेट के मुद्दे पर चर्चा करेंगे और मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे। सचिन ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था लचर है, लगता है यहां पर दिल्ली का नियंत्रण ज्यादा है और रायपुर का कम।सारा कुछ मैनेज दिल्ली से हो रहा है। जिन को शासन के लिए जनता से आशीर्वाद मिला है, वो सारे निर्णय के लिए दिल्ली की ओर देखते हैं।


अन्य पोस्ट