रायपुर

पति को वाट्सएप करने वाली महिला ने पत्नी को धमकाया
23-Jun-2025 8:43 PM
पति को वाट्सएप करने वाली महिला ने पत्नी को धमकाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। पति के वाट्सएप पर मैसेज करने वाली महिला के साथ पत्नी ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तेलीबांधा वेलकम होटल के पास रामराजा हाउस निवासी  सुगंधा सिंह भंडारी 35 ने शबनम सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार शबनम सिंह ने सुगंधा के पति जयेंद्र सिंह भंडारी के मोबाइल पर 19 मार्च की रात 10 बजे मैसेज किया था। इस बात पर हुए सुगंधा ने आपत्ति की तो शबनम ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।  सुगंधा ने कल देर रात तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

उधर गुढियारी के भवानी नगर निवासी चिंटू सेन ने कल रात  लक्ष्मण नगर गली 1 निवासी सूरज निर्मलकर को जन्म दिन कार्यक्रम में  बुलाया था। सूरज के न आने पर चिंटू ने गाली-गलौच कर हाथ मुक्के और किसी नुकीली चीज से हमला कर घायल कर दिया। सुरज ने रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

नहर पारा शिव नगर गुढियारी में कल रात शिवा पासवान,दीपक बघेल और साथी ने चूना भट्टी निवासी श्रवण कुमार जोगी 32 का रास्ता रोक कर शराब पीने पैसे मांगे। नहीं देने पर इन लोगों ने गाली-गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट की और ईंट मारपीट कर चोट पहुंचाई ।

शनिवार रात खालबाड़ा निवासी शकीला व उसके तीन साथियों ने पुरानी रंजिश पर शकीला नाग के साथ गाली-गलौच मारपीट की।

संगम पैलेस बोरिया में राजा और साथियों ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार निवासी नीरज चौहान के साथी रविकांत के साथ बिना कारण गाली-गलौच कर हाथ कड़े से हमला किया।  पुलिस ने धारा 296, 351-2,115-2,119-1,3-5 का अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट