रायपुर

एक ही रात मकान और क्लीनिक में चोरी करने वाले तीन नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
23-Jun-2025 8:42 PM
एक ही रात मकान और क्लीनिक में चोरी करने वाले तीन नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

2 लैपटॉप, 1 कैमरा, 1 घड़ी तथा नगदी रकम कुल दो लाख बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। सूने मकान और  फिजियो क्लीनिक में चोरी करने वाले तीन नाबालिग के साथ एक युवक गिरफ्तार किया गया है।  इनमें से एक में दूसरी बार की थी। इनसे चुराए गए  2 लैपटॉप, 01 कैमरा, 01  घड़ी तथा नगदी रकम कुल दो लाख बरामद कर ली गई है।इन लोगों ने पहली चोरी एमआईजी-13 सेक्टर-03 शंकर नगर में सीए हर्ष शर्मा के घर

की थी।

हर्ष 19 जून को अपने परिवार के साथ चम्पारण गया था। ूसरे दिन  घर वापस आया तो देखा कि मेन गेट से पहले लगे लोहे का चैनल गेट बैण्ड था, वहीं नीचे पर गमछा पडा था जिसके बाद घर की साईड वाली खिडक़ी तरफ गया तो देखा कि खिडक़ी में लगा कांच एवं लोहे का ग्रील टूटा हुआ था जिसके बाद प्रार्थी घर का मेन दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर में रखा सामान बिखरा हुआ था घर में रखे सामानो को चेक किया तो पता चला कि घर मे रखे एक लैपटॉप, डीएसएलआर कैमरा, दो हाथ घडी एवं अन्य सामान नही था। कोई अज्ञात व्यक्ति मेन गेट में लगे चैनल गेट को बैण्ड कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था।

इसी तरह से सुजाता सिंधी ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आस्था ग्रीन्स वीआईपी स्टेट शंकर नगर रायपुर में रहती है तथा पहलाजानी नर्सिंग होम के पास एमआईजी-16 सेक्टर- 03 शंकर नगर रायपुर में इन्स्पायर फिजियो एडवांस फिजियो थैरेपी एण्ड वेलनेस सेंटर का संचालन करती है।  19 जून को रात्रि करीबन 09.00 बजे अपनी क्लीनिक बंद कर घर चली गयी थी। दुसरे दिन सुबह प्रार्थिया की स्टाफ ने फोन कर बताया कि वह क्लीनिक का दरवाजा खोलकर अंदर गई देखा तो पाया कि क्लीनिक के दरवाजा मे लगा कुण्डी टूटा हुआ था तथा क्लीनिक के केबिन में दराज में रखा नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के क्लीनिक के दरवाजे के कुण्डी का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर दराज में रखे उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था।

इसके साथ ही प्रार्थिया के क्लीनिक में पूर्व में भी अज्ञात चोर द्वारा क्लीनिक के कुण्डी को तोडक़र अंदर प्रवेश कर नगदी रकम चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस दोनों जगह लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज देखने के साथ मुखबीर भी लगाया। इसी दौरान मिली जानकारी पर  विवेक दुबे 19  जय हिंद चौक लोधी पारा वर्मा बाडा को पकड़ कर पूछताछ में अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ दोनों चोरियां करना बताया । इस तरह से उन तीनों बालकों को भी पकड़ चुराए सामान नगदी बरामद कर लिया।


अन्य पोस्ट