रायपुर

आज रात तक 21 जिलों में, कल पूरे प्रदेश में होगी व्यापक बारिश
23-Jun-2025 8:29 PM
आज रात तक 21 जिलों में, कल पूरे प्रदेश में होगी व्यापक बारिश

रायपुर, 23 जून। सोमवार देर शाम और रात प्रदेश के 21 जिलों में और कल कल पूरे प्रदेश में  व्यापक बारिश का पूर्वानुमान है।एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में स्थित है तथा यह 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।  एक द्रोणिका मध्य उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर उड़ीसा तक स्थित है तथा यह 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी, तटीय आंध्र प्रदेश से दूर तथा दक्षिण उड़ीसा तट के ऊपर 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस दौरान  प्रदेश में कल 24 जून को अनेक स्थानोथ पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ  छींटे पडऩे और  एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।


अन्य पोस्ट