रायपुर

एक हफ्ते में डॉक्टरों के 1079 सारे पद भर जाएंगे -मंत्री
22-Jun-2025 6:37 PM
एक हफ्ते में डॉक्टरों के 1079 सारे पद भर जाएंगे -मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जून। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज कहा कि पूरे प्रदेश में एक हफ़्ते में डॉक्टरों के मेडिकल डॉक्टरों के सारे पद भर जाएँगे।

 विधानसभा के बजट सत्र में जायसवाल ने बताया था कि  राज्य सरकार ने 1079 नए चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी।

राज्य के जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी लंबे समय से एक चुनौती बनी हुई थी। 1079 नए डॉक्टरों की भर्ती से इन रिक्त पदों को भरने में मदद मिलेगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं अधिक प्रभावी और सुचारू हो सकेंगी।


अन्य पोस्ट