रायपुर

नुवापाड़ा से गांजा लेकर ग्वालियर जा रहा युवक गिरफ्तार
22-Jun-2025 5:56 PM
 नुवापाड़ा से गांजा लेकर ग्वालियर जा रहा युवक गिरफ्तार

रायपुर, 22 जून। रेलवे पुलिस ने कल रात प्लेटफार्म नंबर 7 से ग्वालियर के युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में उसने नाम पता आदित्य जाटव शकरपुर जामा मस्जिद के पास, थाना बहोड़ापुर, जिला ग्वालियर, बताया। उससे 10 पैकेट में 10.560  किलो ग्राम गांजा और मोबाइल भी जब्त किया ।  पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने उड़ीसा के नुवापाड़ा से गांजा खरीदा था और  ग्वालियर ले जा रहा था।उसे एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट