रायपुर

स्कूल और कॉलेज में योग अनिवार्य और नियमित होना आवश्यक-ज्ञानेश शर्मा
22-Jun-2025 5:53 PM
स्कूल और कॉलेज में योग अनिवार्य और नियमित होना आवश्यक-ज्ञानेश शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विप्र कला, वाणिज्य  एवं शारीरिक शिक्षा माहाविद्यालय व दिशा कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में विप्र कॉलेज के सभागार में रोल आफ योगा प्रैक्टिस इन द डेवलपमेंट आफ फिजिकल एंड मेंटल एबिलिटी आफ प्लेयर विषय पर शारीरिक शिक्षा एवं योगा विभाग द्वारा आयोजित सेमीनार के दूसरे दिन तकनीकी सत्र व योग दिवस का आयोजन किया गया।

नेशनल सेमिनार का समापन समारोह छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य  एवं डॉ. राजेश गुप्ता    एमबीबीएस ,एमडी ,रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की अध्यक्षता  में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि स्कूल और कॉलेज में योग अनिवार्य और नियमित होना चाहिए। विद्यार्थियों को अल्पायु से ही योग की शिक्षा दी जाए तो युवाओं का भविष्य बेहतर होगा और यह विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा । क्योंकि मन, मस्तिष्क और शरीर से स्वस्थ युवा ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।  इस अवसर पर डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा  कि योग वास्तव में भारतीय जीवन पद्धति है ,इसे हर एक भारतीय को अपनाना चाहिए। परंतु यह ध्यान रहे योग जीवन पद्धति है, इलाज नहीं है।

नियमित योग करने से बीमारी से बच सकते हैं। पर बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह से ही योग करें। सिर्फ योग के भरोसे ही बीमारी ठीक करने की कोशिश ना करें। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ.मेघेश  तिवारी ने बताया कि विप्र महाविद्यालय में विगत 11 वर्ष से विद्यार्थियों के लिए योग अनिवार्य है और इसका लाभ विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से पता चलता है।  विप्र महाविद्यालय के हरियाली से युक्त विशाल परिसर योग के लिए अनुकूल वातावरण बनाता है इसलिए इसका लाभ सभी विद्यार्थियों को उठाना चाहिए। इसके पूर्व दूसरे दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे से योग वीणा साधक योगाचार्य संजय शर्मा ने योगाभ्यास कराया।

उन्होंने बताया कि रीड की हड्डी स्वस्थ रहे तो मनुष्य स्वस्थ रह सकता है इसलिए  योगाभ्यास में रीड की हड्डी सीधी रखकर करना अनिवार्य है। उन्होंने सलाह दी योग नियमित करें ,यह अनुभव का विषय है। इसके बाद पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दर्शन एवं योग विभाग के योगाचार्य चितरंजन साहू ने सूक्ष्म योग , प्राणायाम और ज्ञान का अभ्यास कराया। सेमिनार का संचालन संयोजक डॉ. कैलाश शर्मा ने किया। सेमिनार का संक्षिप्त विवरण आयोजन सचिव डॉ. रंजना मिश्रा ने प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट