रायपुर

नक्सलियों को बारिश में सोने नहीं देंगे-शाह
22-Jun-2025 5:51 PM
नक्सलियों को बारिश में सोने नहीं देंगे-शाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जून। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज करने का संकेत दिया, और कहा कि इस बार बारिश में भी नक्सलियों को सोने नहीं देंगे। उन्होंने एक बार फिर नक्सलियों से आव्हान किया कि वो हथियार डाल दें, और विकास की यात्रा में जुड़ जाए।

श्री शाह ने कहा कि बारिश के मौसम में नक्सली आराम करते रहे हैं। मगर इस बार उन्हें सोने नहीं देंगे। 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नक्सली सरेंडर करे और विकास की रास्ते में आगे आएं। श्री शाह ने कहा कि बहुत सारे नक्सलियों ने हथियार छोडक़र मुख्य धारा में आए हैं उनका स्वागत है। उनसे जो वादा किया  गया है उसे पूरा किया जाएगा, और उससे अधिक मदद की जाएगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण का पूरा श्रेय श्रद्धेय अटलजी को जाता है। संवारने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। प्रदेश के निर्माण के 25 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ सरकार अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर की नींव डॉ. रमन सिंह ने रखी थी। यह देश के सबसे आधुनिक और हरियाली वाले शहरों में नवा रायपुर होगा। श्री शाह ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय ने नक्सल अभियान तेज गति से चलाया है। छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नक्सलवाद का खात्मा है।

 केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नवा रायपुर के ग्राम बंजारी में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एनएफएसएल) के भवनों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। बंजारी में 40 एकड़ के परिसर में दोनों राष्ट्रीय संस्थानों का सर्वसुविधायुक्त आधुनिक भवन बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और  विजय शर्मा तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।


अन्य पोस्ट