रायपुर

सीसीटीवी कैमरे में कैद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जून। राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में चोरों की सक्रियता बढ़ रही है। चोर रात अस्पताल के कारीडोर और वार्ड के बाहर सोने वाले मरीजों के परिजनों के सामान और खर्च के लिए रखी नगदी चोरी कर भाग रहे हैं। ऐसे दो मामले सामने आए हैं। एक मामले में युवक का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जो लेडिस हैंडबैग ले जाते नजर आ रहा है। और पीछे कुछ महिला पुरुष सो रहे हैं। इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
वहीं मौदहापारा पुलिस में सक्ति जिले के ग्राम टुडरी डबरा निवासी देवल प्रसाद साहू 28 ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह 20 जून की रात सर्जरी वार्ड के बाहर सोया था। अज्ञात व्यक्ति देवल की जेब से 40हजार रूपए नगद और तीन मोबाइल फोन कुल कीमत 55 हजार ले भागा। पुलिस इलाके के पुराने चोर जेबकतरे, उठाईगीरों, छिनत?ई करने वालों की छानबीन कर रही है। इन चोरियों से अस्पताल में हलचल मची हुई है।
जेवर बाइक भी पार
उधर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार में धरमचंद निषाद के बंद मकान का ताला तोडक़र चोर भीतर आलमारी में रखे 5 हजार रुपए,75 हजार के जेवर ले भागे। यह चोरी 20 दिन पहले हुई थी। इधर शुक्रवार दोपहर एम्स के गेट नंबर 1 के पास से चोरसीपत बिलासपुर निवासी हर्षवर्धन गुप्ता 28 की बाइक सीजी 04-एएच 8263 ले भागे। अभनपुर केंद्री निवासी पूरन लाल पाल ,47 की बाइक सीजी 04- 8548 शनिवार दोपहर भाठा गांव स्थित होटल ब्लूसी के बाजू से चोरी कर ली गई।