रायपुर

मेडिसाइन हॉस्पिटल में युवक की मौत पर बिलिंग को लेकर परिजनों का हंगामा
22-Jun-2025 5:48 PM
  मेडिसाइन हॉस्पिटल में युवक की मौत पर बिलिंग को  लेकर परिजनों का हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जून। न्यू राजेन्द्र नगर के मेडिसाइन हॉस्पिटल में एक युवक की मौत की खबर है।परिजनों ने कई सवाल खड़े कर रहे हैं। उस पर अस्पताल प्रबंधन परिजनों को शव देने से भी इंकार कर रहा है ।पैसे की डिमांड की जा रही है लेकिन परिजनों का कहना है कि हॉस्पिटल में पहले ही पैसे जमा कर दिए हैं।

कुछ दिन पहले भी इस अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड रहते हुए भी बेमेतरा के एक मरीज से 70 हज़ार नगद  ले लिए थे परिजन के द्वारा सीएमएचओ को शिकायत करने पर शिकायत वापिस लेने दबाव बनाने लगे थे। और मरीज के साथ परिजनों को दिन भर रोक कर रखे थे। इस हॉस्पिटल पर पहले भी ऐसे कई गंभीर आरोप लगे हैं कई शिकायतें भी हुई हैं लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला।परिजनों ने सीएमएचओ को  शिकायत की थी लगभग 15 दिन हो गए हैं किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट