रायपुर

पशु सखियों का 16 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
22-Jun-2025 5:47 PM
पशु सखियों का 16 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जून। कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर में 16 दिवसीय  प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरू हुआ द्य इस प्रशिक्षण में 25 पशु सखियों को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, ताकि वे ग्रामीण स्तर पर पशुओं में आने वाली छोटी-छोटी बीमारियों को ठीक करने, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान एवं अन्य कार्यों में पशु चिकित्सा विभाग एवं ग्रामीणों के मध्य एक सेतु का कार्य करने के साथ साथ पशुओं के पोषण संबंधी जानकारियों से भी गाँव में पशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर सके द्य कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ गौतम रॉय, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख,  कृषि विज्ञान केन्द्र ने  प्रशिक्षण के विषयों का

वीडियो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया द्य इस कार्यक्रम में सीईओ कुमार बिश्वरंजन ने  पशु सखियों से कहा कि प्रशिक्षकों से अधिक से अधिक प्रश्न करे तथा प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाते हुए इतना ज्ञान प्राप्त कर ले कि छोटी छोटी समस्याओं के लिए ग्रामीणों को पशु चिकित्सकों की आवश्कता ना हो बल्कि पशु सखियाँ अपने स्तर पर ही उनका निदान करने में सक्षम हो जाये द्य कार्यक्रम में उपस्थित अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय डॉ आरती गुहे ने  प्रशिक्षण प्राप्त कर नारी शक्ति की एक मिसाल ग्रामीण स्तर पर बनाने की बात कही द्य डॉ एस. एस. टूटेजा, निदेशक विस्तार सेवाएं  ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता के विषय में  जानकारी दी ।

 डॉ एस. एल. उइके, संयुक्त संचालक, पशु चिकित्सा विभाग ने ऐसे आयोजन के समय समय पर और  होने की बात कही। इस उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों के साथ डॉ विक्रम पाठक, अतिरिक्त उप संचालक, पशु चिकित्सा विभाग, नीलेश सिंह बघेल,  जिला परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रायपुर, डॉ स्वाति पारधी, डॉ प्रेम शंकर तिवारी, डॉ राजेश अग्रवाल, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट