रायपुर

एक्सिस बैंक के कथित कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड का ओटीपी पूछकर एक लाख रुपए पार कर दिए
21-Jun-2025 7:08 PM
एक्सिस बैंक के कथित कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड का ओटीपी पूछकर एक लाख रुपए पार कर दिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जून। एक्सिस बैंक के कथित कर्मचारी ने क्रेडिट कार्ड का ओटीपी पूछकर एक लाख रुपए से अधिक की रकम आनलाइन निकाल लिया।

राजपूत निवास न्यू चंगोराभाठा निवासी अमित राजपूत 34 के साथ 17 जून की शाम यह ठगी हो गई। डीडी नगर पुलिस के अनुसार अमित राजपूत मेडिकल रिप्रजेंटेटिव है ।  मंगलवार  को  शाम करीबन 5.30 बजे मोबाईल नंबर 9643313647  से  कालर ने  कॉल कर अपने आपको एक्सीस बैंक का कर्मचारी बताया। पूना से  काल करना बताकर भारत के कौन कौन से एयरपोर्ट में मेरा क्रेडिट कार्ड लांज एक्सेस करने  की सुविधा की जानकारी दूंगा कहा गया। अमित के हामी भरने पर उसने  एक लिंक भेजा। उसमें  अमित ने अपने मोबाईल पर  लिंक को ओपन किया जिसमें एक फार्म खुलने पर अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी डाली।

इस पर मेरे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर  पर ओटीपी आया तो  उस ओटीपी को उस फार्म में डाला । उसके बाद अमित ने कॉल काट दिया। उसके कुछ समय बाद संदेह होने पर अमित अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को मोबाईल बैंकिंग के माध्यम से लिमिट चेक किया तो  1,03,737  रूपये कट गए (विथड्रा)था। अमित ने कल रात डी डी नगर थाने में की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 318-4 का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट