रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जून। शारीरिक शिक्षा व्यायाम प्रशिक्षित संघ के प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर तूता धरना स्थल छोड़ आई। ये लोग कटोरा तालाब से मरीन ड्राइव तक आगामी शिक्षक भर्ती के विरोध और पूर्व में दिए हुए ज्ञापन का संज्ञान नहीं लेने के विरोध में एक रैली निकाल रहे थे। रैली के तेलीबांधा पहुंचने से पहले बीच रास्ते में जहां जो मिलता रहा उसे पकड़ जाता रहा।
संघ के मुताबिक 6 वर्षों से व्यायाम शिक्षक की भर्ती नहीं आई है। आगामी 5000 शिक्षक भर्ती का पूर्णत: विरोध पूर्व घोषणानुसार शिक्षक के 57 हजार भर्ती लाए जाएं।
प्रदेश में वर्तमान 20 हजार से ज्यादा व्यायाम शिक्षक के पद खाली हैं उनपर भी भर्ती का रास्ता साफ हो।उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में 2023 के आंकड़े अनुसार 948 रिक्त पद और 150 अधिशेष पद व्यायाम शिक्षक के खाली हैं उनपर भी भर्ती की कार्यवाही हो।वर्तमान में प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर व्यायाम शिक्षा विषय पढ़ाने के लिए सहायक शिक्षकों को दिए जा रहे आनलाइन ट्रेनिंग * को तत्काल प्रभाव से बंद कर उस स्तर में भी व्यायाम शिक्षकों की बहाली की जाए। बीते 6 वर्ष के साथ पिछले 2 वर्ष से सरकार को लगातार ज्ञापन के माध्यम से व्यायाम शिक्षक कमी से खेल व खिलाडिय़ों की खराब दुर्दशा की बताने के पश्चात किसी भी तरह का संज्ञान नहीं लेना। चुनाव से पूर्व सरकार द्वारा घोषणा पत्र में 57000 हजार शिक्षकों की भर्ती एवं नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में व्यायाम शिक्षक को विषय के रूप में अनिवार्य किया गया हैं। हम सरकार से विनती करते हैं कि शारीरिक (व्यायाम) शिक्षकों की ज्यादा से ज्यादा संख्या में भर्ती प्रकिया शुरू की जाए।