रायपुर

होटल बिजनेस पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर डॉक्टर से 35 लाख वसूले, गिरफ्तार
21-Jun-2025 7:04 PM
होटल बिजनेस पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर डॉक्टर से 35 लाख वसूले, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जून। होटल के बिजनेस में निवेश पर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर दो लोगों नेहर के एक डॉक्टर से 35 लाख रुपए वसूल लिए। दो वर्ष पूर्व हुई इस ठगी की डाक्टर ने कल रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी ने दुर्ग की डाक्टर को अस्पताल में निवेश के नाम पर लाखों ठगे थे।

 देवेन्द्र नगर पुलिस के अनुसार डॉ. पंकर कोमर 51 नारायणा अस्पताल में सेवारत है। उन्हें सिद्धार्थ गोड़ा, संजय गोड़ा नाम के युवकों ने दो वर्ष पूर्व मार्च 23 में संपर्क किया। दोनों ने होटल बिजनेस में निवेश से अच्छे मुनाफे का आफर दिया। उनकी बातों में आकर डाक्टर ने हामी भर दी और 20 मार्च से 25 अप्रैल-23 के बीच एक माह में ही 35 लाख रुपए दे दिए। उसके बाद उन दोनों ने न होटल बनाया न रकम वापस कर रहे। डाक्टर ने ठगी का अहसास होने पर कल देर रात देवेन्द्र नगर थाने में 420,34 के  तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पहले दुर्ग में भी इसी सिद्धार्थ गोड़ा के  द्वारा अस्पताल में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी की थी। 5 अक्टूबर 2024 को  विनिता गुप्ता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में पीडि़त ने बताया कि आरोपी सिद्धार्थ गौड़ा से डाक्टर विनिता गुप्ता की जान पहचान 2023 में हुई थी । उसने विनिता गुप्ता को बताया कि वो हैदराबाद शहर में एक बड़ा अस्पताल का प्रोजेक्ट शुरु करने वाला है। उसके डायरेक्टर पद के लिए  पद देगा लेकिन उसके बदले में 60 लाख की रकम लेगा। पीडि़त झांसे में फंस गई और उसने इनवेस्टमेंट के नाम पर 60 लाख ट्रांसफर कर दे दिए। विनिता ने उसे बनने वाले अस्पताल का लोकेशन दिखाने को कहा तो उसने फर्जी साइट पर जाकर जमीन औरफर्जी दस्तावेज भी दिखाया।

भिलाई की सुपेला पुलिस को जांच में ये भी पता चला कि आरोपी काफी शातिर किस्म का है. आरोपी सिद्धार्थ गौडा के विरूद्ध थाना गच्चीबावली, सायबराबाद में धारा 420,460 एवं धारा 420,406 का अपराध पहले से पंजीबद्ध है, जिन मामलों में भी आरोपी सिद्वार्थ गौडा ने इसी प्रकार अपराध कर अन्य लोगों को भी छलपूवर्क ठगा है।

भिलाई पुलिस ने 27 साल के आरोपी सिद्धार्थ गौड़ा को हैदराबाद में पतासाजी के बाद पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में ही सिद्धार्थ ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया।


अन्य पोस्ट