रायपुर
सतबहिनिया माता मंदिर में आज शांति हवन
21-Jun-2025 7:03 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 जून। पुरानी बस्ती बंधवापारा स्थित श्री सतबहिनिया माता मंदिर में आज शनिवार संध्या जुड़वास शांति हवन संपन्न होगा। मंदिर के आचार्य पं विजय कुमार झा एवं पं उमेश पांडे ने बताया है कि माता जी का विशेष श्रृंगार, विद्युत सज्जा सहित रात भर देवी जस गीत का गायन होगा। इसकी व्यवस्था लक्ष्मीकांत यादव, मन्नू लाल यादव, अनिल यादव, शेखर पंसारी,अजीत यादव आदि के द्वारा किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे