रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 जून। दो दिन पहले आधी रात दरवाजा खुलवाकर चोरी करने आए तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। गुढिय़ारी निवासी नरेन्द्र कोठले ने अपने घर हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार 19-20-/06/205 के दरम्यनि रात अपने घर में सो रहा था रात्रि करीबन 01/00 बजे खटखटाहट की आवाज आने से नींद खुली तो देखा तीन व्यक्ति घर के अंदर घुसे हुए थे । जिन्हे आवाज लगाकर जोर से चिल्लाकर बोला कौन लोग हो घर में क्यों घुसे हो कहने पर, उसमे से एक व्यक्ति ने चाकू दिखाकर बोला कि चुपचाप रहो चोरी करने आये है चोरी करके चले जायेंगे । तब घर के बाकी सदस्य जागने पर शोर मचाने लगे। तो तीनों आरोपी वहां से भाग गये।
गुढिय़ारी पुलिस धारा- 305(्र),331(6),62,3(5) बीएनएस, 25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर मुखबीर की सूचना पर तीन संदिग्ध व्यक्ति गोंदवारा ओव्हर ब्रिज के नीचे अवैधानिक सामान रखकर बैठे मिला । उसे पकड़ कर पूछने पर अपना नाम कर्तिक अमन, एवं दीपक बताये बैठने का कारण पुछने पर संतोष प्रद जवाब नही देने से तालाशी लेने पर एक धारदार चाकू, वायर काटने का कटर 03 नग, पेचकश, सूम्बा, छीनी बरामद किया। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।