रायपुर

पेंशनर्स महासंघ की राष्ट्रीय बैठक नासिक में शुरू
21-Jun-2025 6:55 PM
पेंशनर्स महासंघ की राष्ट्रीय बैठक नासिक में शुरू

रायपुर, 21 जून। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की अखिल भारतीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय राष्ट्रीय बैठक  नासिक (महाराष्ट्र) में शनिवार से  प्रारंभ हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री बी के वर्मा दुर्ग तथा आर एन ताटी जगदलपुर , कार्य समिति सदस्य श्रीमती कुंतीराणा बिलासपुर तथा राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव के साथ प्रदेश पदाधिकारी क्रमश: संगठन मंत्री टी पी सिंह और कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर आदि भाग ले रहे हैं। अखिल भारतीय बैठक में पेंशनरों समस्याओं पर चिंतन व आगामी कार्यक्रम तय किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट