रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
तिल्दा-नेवरा,21 जून। तिल्दा समीपस्थ ग्राम पंचायत सांकरा और लखना में मां बेरीवाली स्पंज आयरन पावर प्लांट की पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई का आयोजन रखा गया। जनसुनवाई में सांकरा और लखना सहित आसपास के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने लिखित में सहमति जताई। लखना और सांकरा में प्लांट की जनसुनवाई में मिला-जुला विरोध और समर्थन देखने को मिला।
जहां सांकरा में उद्योग स्थापित होना है वहीं उसमें से कुछ हिस्सा लखना पंचायत का भी आएगा, वहीं ग्राम सभा के अनुमोदन के साथ उद्योग को एनओसी भी मिल चुकी है। लखना पंचायत के कुछ लोग द्वारा कम्पनी का विरोध किया गया व माहौल को खराब होता देख सांकरा व आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने लिखित में पर्यावरण अधिकारी व एडीएम के समझ समर्थन दिया।
वहीं समर्थन में आए दिनेश वर्मा, मनोहर निषाद,मनीष शुक्ला,प्रीतम बर्मा, पप्पू पाल,अभिषेक साहू समेत सैकड़ों लोगों ने कहा कुछ लोग द्वारा विरोध किया जा रहा था और उनकी बात रखने का उन्हे मौका नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने लिखित में समर्थन पत्र अधिकारियों को दे दिया है । लोगो ने बताया कि उद्योग लगने से रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश या दूसरे गांव नही जाना पड़ेगा, वही सीएसआर मद से भी ग्राम विकास होगा।
रोजग़ार और क्षेत्र के विकास के लिए लोगों ने दिखाया उत्साह कंपनी प्रबंधन द्वारा प्लांट की प्लानिंग ग्रामीणों के बीच रखी गई। इसमें स्थानीय कुशल अकुशल और प्रतिभावान युवाओं को उचित रोजग़ार देने की बात कही गई। साथ ही आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसआर द्वारा विकास कार्य करने की बात कही गई। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण की पूरी प्लानिंग बताई गई,जिससे ग्रामीण व क्षेत्रवासियों ने उत्साहित होकर लिखित में समर्थन दिया। इस जनसुनवाई में मुख्य रूप से क्षेत्रिय पर्यावरण अधिकारी प्रकाश आर रावड़े व एडीएम देवेन्द्र पटेल,ग्रामीण एसपी कीर्तिमान राठौर,उपस्थित रहे।