रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जून। सांकरा-सिलतरा के कंपनियों में जाने के लिए भारी मालवाहक
अब धनेली-सांकरा अंडरब्रिज के सर्विस रोड पर नहीं उतर सकेंगे। कंपनी में जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश के लिए मुख्य मार्ग को सर्विस रोड से जोड़ा गया।
17 जून मंगलवार को सांकरा सर्विस रोड पर हुई दुर्घटना के बाद सांकरा सिलतरा के ग्रामीणों के प्रदर्शन और मांग के बाद यह नई ट्रैफिक व्यवस्था की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी राममूर्ति , डॉ. प्रशांत शुक्ला एएसपी यातायात, धरसींवा थाना प्रभारी राजेन्द्र दीवान एवं ग्राम सांकरा, सिलतरा के ग्रामीण जनों की उपस्थिति में घटना स्थल का भ्रमण किया गया। टाटीबंध -सिलतरा बायपास से धनेली-सांकरा अंडरब्रिज में उतरकर सर्विस रोड से कंपनी जाने वाले भारी मालवाहक वाहनों को रोकने के लिए सीमेंट का ब्लाकर लगाकर बंद कर किनारे को गड्ढा किया गया। ताकि किनारे से वाहन न निकल पाए।
मालवाहक वाहनों के कंपनियों में जाने के लिए सांकरा गांव के आगे तालाब के पास मुख्य मार्ग से सर्विस रोड में प्रवेश के लिए एप्रोच रोड बनाया गया। सर्विस रोड का चौड़ीकरण करने व सर्विस रोड को धरसींवा तक बढ़ाने एवं अंडरब्रिज बनाने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव अतिशीघ्र भेजने का आश्वासन दिया गया। भारी वाहनों को सर्विस रोड से प्रवेश नहीं देने से निश्चित ही उसे क्षेत्र के ग्राम वासियों को आवागमन में दिक्कत नही होगी।


