रायपुर
रात ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जून। बलौदाबाजार रायपुर रोड पर बीती देर रात रफ्तार ने कहर बरपा।रात करीब 10 बजे के बाद सारागांव के पास में तेज रफ्तार ब्रिजा कार ने सडक़ पार कर रहे ठेला मालिक की जान ले ली। कार चालक उसे अपनी चपेट मे करीब 3 किलोमीटर तक घसीटता ले आया। कार गुरुचरण ज्वेलर्स खरोरा के मालिक सतवीर सिंह चावला की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान रमेशू साहू 55 साल निवासी सारागांव के रूप में हुई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।कार चालक को ग्रामीणों ने ड्राइवर को दौड़ाकर किया पकडऩे का प्रयास किया। इसमें वह कार छोडक़र फरार हो गया हुआ। इसके बाद स्थानीय रहवासियों ने रायपुर बलौदाबाजार रोड पर चक्का जाम और थाने का घेराव किया। घंटे भर से अधिक के प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने खरोरा पुलिस को दिया ड्राइवर पकडऩे का सुबह 6 बजे तक का अल्टीमेटम दिया। ब्रिजा कार को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया।


